Virat Kohli and Anushka Sharma is finally getting married after the 4 yrs of relationship. Over this people are much curious to find out latest updates of their marriage. On the other hand astrologers revealed shocking details on the upcoming life of Virat Kohli and Anushka Sharma. As per astrologers, this cute couple will touch new height of success. And at the same time they also say that initial 2 yrs of their married life will be more important and crucial for both of them. Know this story in detail, here in this video.
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी को लेकर हर किसी के मन में कई सवाल है. उनमें से एक ख़ास सवाल ये भी है कि दोनों की शादी शुदा ज़िन्दगी आखिर कैसी बीतने वाली है. इन तमाम सवालों की तफ्तीश करते हुए ज्योतिषों ने दोनों की कुंडलियाँ मिलाई है. ज्योतिषों के दावे हैं की विराट - अनुष्का की शादी के बाद शुरूआती 2 साल बेहद अहम रहेंगे. वे शादी के बाद नई बुलंदियों को छुएंगे, लेकिन उनके आने वाली ज़िन्दगी का रुख उनके सितारों के हिसाब से बदलेगा. जानें क्या है पूरा माजरा.